प्रयागराज : भीड़ ने दो मुस्लिम युवक को चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटा, एक की मौत

नई दिल्ली, यूपी के प्रयागराज से दो मुस्लिम युवक की लिंचिंग का मामला सामने आया है। जहां उन्हें चोरी का आरोप लगते हुए कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा।

दोनों का इतना मारा गया जिसमें उनमें से एक गप्पू उर्फ ज़हीर खा की मौत हो गई और दूसरा मुन्ना उर्फ यूसुफ खान की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दरअसल बेनीगंज इलाके में पुलिस ने घायल युवक से पूछा तो उसने बताया कि वह अपने साथी 35 साल के गप्पू उर्फ ज़हीर निवासी करेली के साथ मलबा हटाने का काम करता है। सोमवार की देर रात बेनीगंज में कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और लोहे के राड से उन पर हमला कर दिया। जिसमें उसके साथ की मौत हो गई और मुन्ना उर्फ यूसुफ बूरी तरह घायल है।

इस बात को बताने के बाद वह बेहोश हो गया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें मुन्ना उर्फ यूसुफ बता रहा है कि उनपर 4 से 5 लोगों की भीड़ ने हमला किया था, जिनमें हिंदू और पारसी लोग शामिल थे। लेकिन उसे शक्ल याद है नाम नहीं पता।

वहीं इस मामले में खुल्दाबाद थाना प्रभारी अनुराग शर्मा का कहना है कि घटनास्थल के आसपास रहने वाले कुछ नहीं बता पा रहे हैं। आशंका है कि दोनों किसी मकान में चोरी करने घुसे थे और इसी दौरान वह पकड़ लिए गए। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। साथ ही घायल युवक की हालत में सुधार होने पर उससे पूछताछ के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।

Image

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top