AIMIM ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों का किया ऐलान

नई दिल्ली, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने   आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में दो सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी ने अब तक पांच सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। ओवैसी ने ट्वीट कर अहमदाबाद के बापूनगर से शाहनवाज खान पठान और सूरत के लिंबायत से अब्दुल बशीर शेख को पार्टी का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम गुजरात के लोगों को एक मजबूत और स्वतंत्र राजनीतिक आवाज प्रदान करेगा।

पार्टी ने अहमदाबाद के जमालपुर-खड़िया से अपने प्रदेश अध्यक्ष साबिर काबलीवाला, दानिलिमदा (आरक्षित) सीट से दलित चेहरे कौशिका परमार और सूरत-पूर्व से वसीम कुरैशी को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि इससे पहले 2012 में साबिर काबलीवाला ने जमालपुर-खड़िया से एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था, जहां लगभग 60 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है, जब उन्हें कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं दिया गया था। असदुद्दीन ओवैसी गुजरात में अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहे, देखने यह है की उनके उम्मीदवार सीट हासिल कर पाते हैं या नहीं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top