NBDSA ने News18 पर लगाया 50,000 का जुर्माना, कहा- एंकर अमन चोपड़ा ने की थी हिजाब पर सांप्रदायिक टिप्पणी

नई दिल्ली, टीवी चैनलों पर बहस के दौरान सांप्रदायिक टिप्पणी करने वाले एंकरों पर अब न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल अथॉरिटी यानी NBDSA ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। सबसे पहले अमन चोपड़ा को लताड़ा गया है, दरअसल अंबानी के न्यूज़ चैनल News18 पर बहस के दौरान एंकर अमन चोपड़ा ने अमर्यादित टिप्पणी की थी।

हिजाब का पक्ष रखने वाले पैनलिस्ट को अलकायदा से जोड़ते हुए उन्होंने सांप्रदायिक रंग दिया था। इससे उन्होंने देश में पूरी तरीके से एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश भी की। जिसकी जांच करते हुए न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड अथॉरिटी ने एथिक्स तोड़ने का दोषी पाते हुए चैनल पर 50,000 का जुर्माना लगाया है।

इसके साथ ही चैनल को निर्देश दिया है कि विवादित कार्यक्रम का वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से 7 दिन के अंदर हटा ले। अगर इसी तरह की गलती बार-बार दोहराई गई तो अगली बार एंकर अमन चोपड़ा को पेश होकर सफाई देनी पड़ेगी।

NBDSA द्वारा की गई सख्त टिप्पणी और लगाया गया जुर्माना भले ही News18 और अमन चोपड़ा पर लागू होता है मगर बहस के बहाने सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगभग सभी टीवी चैनलों पर लागू होता है।

हिजाब का मामला हो या फिर कोई अन्य मामला, हिंदू-मुसलमान से जुड़े मुद्दों पर बहस करते हुए बेहद ही सांप्रदायिक टिप्पणी की जाती है। पहले तो हर संभव कोशिश की जाती है कि पैनल में बैठे लोग आपत्तिजनक टिप्पणियां करें, मगर फिर भी सफलता नहीं मिलती तो खुद एंकर कमान संभाल लेते हैं और किसी को आतंकवादी तो किसी को पाकिस्तानी बताना शुरू कर देते हैं।

इस कार्यवाई के बाद ये तो नहीं कंफर्म है कि टीवी एंकर इस तरह की बहस करना बंद कर देंगे, मगर आगे और भी ज्यादा सख्त एक्शन को लेकर शायद कुछ एंकर सतर्कता बरतना शुरू कर दें।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top