त्रिपुरा में संघियों का उपद्रव अभी भी जारी, मस्जिद में की तोड़फोड़, दुकानों में लगाई आग

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) देश में अल्पसंख्यकों पर जुल्म बढ़ता जा रहा हैं। त्रिपुरा में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक रैली के दौरान जमकर उपद्रव मचाया। यह रैली 21 अक्टूबर को निकाली थी। लेकिन अब तक इस हिंसा को रोकने में पुलिस नाकाम नजर आ रही है। वह मस्जिदों में तोड़फोड़ और मुसलमानों की दुकान में आग लगा रहे है। ये घटना वीएचपी की रैली के दौरान हुई। इस हिंसा में 21 मजिस्दों को निशाना बनाया गया।

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में रैली निकाली थी। जानकारी के मुताबिक उतर त्रिपुरा जिले के चमटीला इलाके में VHP की रैली थी। बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ आयोजित इस रैली में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे।

इस दौरान VHP नेताओं के भाषण सुनकर भीड़ अनियंत्रित हो गई। इसके बाद रोवा बाजार  में मुस्लिम समुदाय के तीन घरों को निशाना बनाया गया और कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। इस दरअसल उपद्रवियों ने एक मस्जिद का दरवाजा भी तोड़ दिया।

वहीं इस मामले में विपक्षी दल माकपा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। माकपा ने कहा है कि कुछ शरारती तत्व त्रिपुरा में सांप्रदायिक माहौल और सामाजिक सौहार्द को खराब करना चाहते हैं। वाम दल ने मांग की है कि पीड़ितों को तत्काल मुआवजा दिया जाए। बीजेपी ने तो इस घटना को जानकारी होने से इनकार कर दिया है। बीजेपी प्रवक्ता नबेंदू भट्टाचार्या ने कहा कि हमें घटना की जानकारी नहीं है। हालांकि, यदि ऐसा कुछ हुआ है तो पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top