यूपी के सुल्तानपुर में मुस्लिम छात्र को कुछ लड़कों ने बुरी तरह पीटा

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) देश में मुसलमानों के साथ आए दिन लिंचिग की खबरे सामने आ रही है। ताजा मामला यूपी के सुल्तानपुर के शास्त्री नगर का हैं। कोतवाली नगर क्षेत्र ताजखानपुर निवासी मो.फैज कक्षा 11 का छात्र है। दो दिन पहले शात्रीनगर स्थित एक फोटो स्टेट की दुकान पर परीक्षा के मार्कशीट की फोटो कॉपी करवाने निकला था।

जहां स्कूल के आधा दर्जन छात्रों ने फैज को घेर लिया और उसे गालियां और जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। जिसका उसने विरोध करने पर उत्पाती छात्रों ने फैज की पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के बाद छात्र गम्भीर चोटें आने के कारण बेहोश हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। छात्र को बेहोशी की हालत में में छोड़कर उत्पाती छात्र फरार हो गए।

वीडियो देखने के बाद इस मामले में पुलिस ने जांच करनी शुरू कर दी। पुलिस ने इस आरोप में ‘अविरल सिंह, अभय राजपूत, राज सिंह, कार्तिकेय चतुर्वेदी, रौनक मिश्रा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले यूपी से कई ऐसे मामले आ चुके है। देश में जैसे मुसलमानों के साथ लिंचिंग की घटना आम होती जा रही हो। खभी धर्मिक स्थल को निशाना बनाया जाता है, तो कभी मुसलमानों को। ताजुब इस बात का राज्य ऐसी उप्रवदियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेती।

https://twitter.com/Millat_Times/status/1453328269168635913

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top