बीजेपी विधायक नंदकिशोर की गुड़ागर्दी, जबरन बंद करवाई मुसलमानों की दुकानें, बोले- लोनी में मुर्गा नहीं बिकेगा

नई दिल्ली, गाजियाबाद के लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह गुंडागर्दी करते नजर आ रहे है। वह जबरदस्ती मुसलमानों की दुकानों को बंद करवा रहे हैं।

वीडियो में देखकर ऐसा लग रहा है जैसे नंदकिशोर गुर्जर को सत्ता का नशा चढ़ा है। दरअसल गुर्जर सोमवार को लोनी बॉर्डर के पास लगी मुर्गे की दुकानें पर पहुंचे और उन्हें धमकाकर दुकानों को बंद करवाने लगे।

वीडियो में उन्हें साफ कहते हुए सुना सकता है कि वह लोनी में किसी भी सूरत में वह मुर्गा नहीं बिकने देंगे। वह कहते हैं, ‘सुनो ये बंद करके भाग जाओ, वरना जेल चले जाओगे। जमानत नहीं होगी किसी कीमत पर। यह सब इल्लीगल काम एक दिन में उखाड़ो यहां से। ये सब नहीं दिखे कल से। अभी उठाओ यहां से और दिल्ली में बेचो जाकर।

लोनी में मुर्गा नहीं बिकेगा, दिल्ली में बेचो। इसके बाद वह आसपास के लोगों से बात करते हुए कहते हैं, ‘बदबू नहीं आती आप लोगों को। बता दें कि गुर्जर ने 2 दिन पहले भी इसी तरीके से मुर्गे की दुकानें बंद करवाई थी। सोमवार को भी बीजेपी विधायक सरकारी और निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ बाजार पहुंचे और मुर्गे की सारी दुकानें बंद करा दी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top