नई दिल्ली, लोदी रोड में स्थित इस्लामिक कल्चरल सेंटर के बोर्ड पर एक बार फिर ‘जिहादी आतंकवादी इस्लामिक सेंटर’ का पोस्टर चिपकाया गया। इस बात की जानकारी इस्लामिक कल्चरल सेंटर ने ट्वीट करके दी है।
एक बार फिर इस्लामिक कल्चरल सेंटर को जिहादी आतंकवादी इस्लामिक सेंटर’ के पोस्टर लगाकर बदनाम किया गया। इससे पहले नवबंर 2020 में साइन बोर्ट पर जिहादी आतंकवादी के पोस्टर लगाकर बदनाम किया गया था।
https://twitter.com/RUConline/status/1479039180248268801
बता दें दिल्ली के इस्लामिक कल्चरल सेंटर पर “जिहादी आतंकवादी” का पोस्टर चिपका कर फिर इस बात का संदेश दिया जा रहा है कि सरकार में कहीं भी किसी भी मुस्लिम संस्थान या व्यक्ति को हिंदू संगठन के लोग निशाना बना सकते है। लेकिन ऐसे मामलों में सरकार और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी।
https://twitter.com/007QaQaAli/status/1479105328520122375
हाल ही मुस्लिम महिलाओं को एक ऐप के जरिए बदनाम किया गाया। लेकिन मोदी सरकार के किसी भी नेता ने इस मामलों में अपनी प्रतिक्रिया दी। इससे लगता है ऐसे मामले आना सरकार का ऐजेंडा है।
