छत्तीसगढ़: हिंदू संगठन के लोगों ने लिया देश को कट्टर हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प, मुसलमानों का किया बहिष्कार

नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भारत को कट्टर हिंदू राष्ट्र बनाने और सिर्फ हिंदुओं के साथ ही संबंध रखने वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इसे पहले छत्तीसगढ़ में मुसलमानों के खिलाफ बहिष्कार का मामला सामने आया था, जहां सरेआम कसम खाई जा रही थी कि मुसलमानों के साथ कोई व्यापार और संबंध नहीं रखा जाएगा। वहीं इस मामले में कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने शनिवार को बताया कि जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने प्रमोद अग्रवाल समेत अन्य लोगों के खिलाफ सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का मामला दर्ज कर लिया है।

पटेल ने बताया कि जिले में सोशल मीडिया में एक वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि इस वीडियो में प्रमोद अग्रवाल की पहचान हुई है, जबकि अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि वीडियो की जांच की गई, तब पाया गया कि वीडियो की भाषा सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वाली है।

जिसके बाद पुलिस ने अग्रवाल और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया। वीडियो में कुछ लोग अग्नि को साक्षी मानकर कथित तौर पर यह संकल्प लेते दिख रहे हैं कि बांकीमोंगरा के निवासी भारत को कट्टर हिंदू राष्ट्र बनाएंगे, अपने घरों और प्रतिष्ठानों में केवल हिंदू धर्म के लोगों को नौकरी पर रखेंगे और हिंदू धर्म के लोगों के साथ संबंध रखेंगे. वीडियो के अंत में वहां मौजूद लोग ‘जय श्री राम’ और ‘राम राज की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवा धारी’ का कथित तौर पर नारा लगाते दिख रहे हैं।

https://twitter.com/KashifArsalaan/status/1484487017098477575

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top