बांदा: बेटे उमर ने मुख्तार अंसारी से जेल में की मुलाकात, बताया पिता की जान को खतरा

नई दिल्ली, यूपी के बांदा जेल में मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने आज उनसे मुलाकात की है। बेटे ने सरकार के साथ प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि मेरे पिता की  हत्या करवाने का प्लान बनाया जा रहा है।

तकरीबन 3 घंटे की मुलाकात के बाद जब उनके बेटे उमर अंसारी बाहर निकले तो उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें डर है कि जेल में ही उनके पिता की हत्‍या हो सकती है। अंदर बदमाशो से मिल हत्या कराने की बात करते हैं।

खाने में जहर देने की बात करते हैं। रक्षक ही भक्षक बने हुए है। बस ऊपर वाला ही इनको बचा रहा है। अंदर पापा ने सभी का नाम लेकर बताया है। बेटे ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद वकालत नाम में सिग्नेचर कराने के लिए आये थे। वहीं जेलर ने बाकायदा कोविड प्रोटोकाल से मुलाकात कराई है।

वहीं, उमर ने बताया कि सरकार चाहती है मुख्तार अंसारी चुनाव न लड़ें जिससे उनको परेशान कर हत्या का प्लान किया जा रहा है। उनका स्वास्थ्य काफी बिगड़ा हुआ है, ठंड लग गयी है।

लेकिन कहने के बावजूद डॉक्टर उनका इलाज नही कर रहे हैं। सीनियर सिटीजन हैं। उनकी तबियत बिगड़ गयी है। ब्रजेश सिंह मामले में पिता जी गवाह भी हैं। अगर न्यायालय में गवाही दे देंगे तो क्या होगा ब्रजेश सिंह के भविष्य का जो अंडर वर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का फ़ाइली है।

एक केस में ये तीनो सुभाष ठाकुर, ब्रजेश सिंह, दाऊद इब्राहिम फ़ाइली हैं। मेरे पापा पर उन्होंने अटैक किया था इसलिए ये सब रचा जा रहा है। ऊपर वाला ही मेरे पिता की रक्षा कर रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top