बिजनौर से अकबरी बेगम का नामांकन निरस्त, कांग्रेस ने CAA प्रोटेस्ट में मारे गए युवक की मां को बनाया था प्रत्याशी 

बिजनौर से कांग्रेस प्रत्याशी अनवरी बेग़म का पर्चा निरस्त कर दिया गया है। अनवरी बेग़म बिजनौर के नहटौर कस्बे में सीएए एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से मारे गए सुलेमान की मां हैं।

यह वही सुलेमान है जो यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और सुलेमान की मौत के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी उसके घर पहुंची थीं। बता दें कि एक हफ्ते पूर्व कांग्रेस ने उन्हें बिजनौर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था।

इस पर्चा के निरस्त होने के बाद सुलेमान के घर मे एक बार फिर निराशा का माहौल है। नवजीवन की खबर के मुताबिक सुलेमान के बड़े भाई शुएब अहमद ने बताया कि उनसे शुक्रवार को कहा गया था कि उनके आवेदन पर प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर नहीं है जबकि मोहर थी तो हम हस्ताक्षर करा लाए, मगर शनिवार को मेरी अम्मी का पर्चा निरस्त कर दिया गया। हमारी समझ मे नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों किया गया! उनका आरोप है कि हो सकता है कि ऐसा प्रशासन ने विपक्षियों से मिलकर किया हो।

हमारे साथ लोगों की सहानभूति थी, सभी लोग हमें प्रत्याशी बनाए जाने से खुश थे। वो हमारे संघर्ष को देख रहे हैं। हमारे अंदर भी उम्मीद पैदा हुई थी, हमें लग रहा था कि अगर हम जीते तो सुलेमान की हत्या का मुकदमा दर्ज करवा सकेंगे।

जिसके लिए हम अभी भी सुप्रीम कोर्ट में संघर्ष कर रहे हैं। मगर हमारी उम्मीदों का एक बार फिर क़त्ल कर दिया गया। आवेदन में जो कमी बताई गई थी उसे दूर कर लिया गया था मगर ऐसा लगा जैसे अधिकारी मन बनाकर बैठे थे कि आवेदन निरस्त ही करना है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top