प्रयागराज के ‘संत सम्मेलन’ में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग, कहा- मुस्लिमों का खत्म हो अल्पसंख्यक दर्ज

नई दिल्ली, यूपी में प्रयागराज के संत सम्मेलन में महात्मा गांधी पर विवादित बयान दिया गया है। वहीं मुसलमानों को लेकर भी नफरती बयानबाजी की गई है। वहीं अनुयायियों से भारत के साथ हिंदू राष्ट्र लिखने की मांग की और मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्जे को खत्म करने की मांग उठाई।

इससे पहले भी धर्मसंसद पर कई तरह की बातें उठी थी। जिसे लेकर सवाल खड़े हुए थे। धर्म संसद में मुसलमानों के नरंसहार की बात की गई थी। अब संतो ने सरकार के सामने कुछ बड़े प्रस्ताव भी रखे है।

जिसमें उन्होंने यति नरसिंहानंद और वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी की रिहाई की तो मांग की। वहीं, शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने धर्म संसद में मांग की है कि उत्तराखंड सरकार बिना शर्त नरसिंहानंद और जितेंद्र नारायण त्यागी को एक महीने के भीतर तुरंत रिहा करें। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।

उन्होंने ये भी कहा कि धर्मांतरण करने वालों को फांसी और हिंदुओं को 5 बच्चे पैदा करने की अपील की हैं। बता दें कि पहले प्रस्ताव में धर्म संसद में मौजूद संतों ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात कही है।

वहीं, दूसरे प्रस्ताव में धर्मांतरण के मामलों को पूरी तरह से रोकने के लिए कानून को और सख्त किए जाने की मांग की गई और धर्मांतरण कराने वालों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई। तीसरे प्रस्ताव में हरिद्वार धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने वाले स्वामी यति नरसिंहानंद और जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को बिना शर्त जेल से रिहा किए जाने की भी मांग की गई।

वहीं, महामंडलेश्वर प्रभुदानंद महाराज ने इस्लामिक धर्म को लेकर अपनी खूब भड़ास निकाली और जिहादी बिल्ली बताते हुए हिंदुओं को कबूतर बता दिया। उनकी तरफ से कहा गया कि जो भी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है और जो हिंदुओं का सम्मान नहीं कर सकते, उन्हें पाकिस्तान या फिर बांग्लादेश वापस चले जाना चाहिए।

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि हम अपने देवी-देवताओं से शिक्षा ग्रहण कर अपने हाथों में अस्त्र शस्त्र धारण करें। इसके साथ ही उन्होंने देश का रक्षा बजट बढ़ाने की भी अपील की गई और देशद्रोहियों को गर्म तेल से स्नान करवाने की पैरवी रही। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी को भी राष्ट्रपिता मानने से मना कर दिया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत का पहला प्रधानमंत्री बताय।

https://twitter.com/AshrafFem/status/1487673000539222016

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top