हिंदू संगठन ने अब कुतुब मीनार को बनाया निशाना, मीनार के पास पढ़ा हनुमान चालीसा

नई दिल्ली, हिंदू संगठनों के लोगों के ताजमहल के बाद अब कुतुब मीनार को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

एक-एक करके मुस्लिम इमरतों मे मुर्ति बताकर उस पर कब्जा करने की साजिश रची जा रही है। दरअसल कुतुब मीनार में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने आज हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।

यूनाइटेड हिंदू फ्रंट का दावा है कि कुतुब मीनार विष्णु स्तंभ है। हैरानी होती है बीजेपी राज में मुगलों की इमारत पर इस तरह कब्जा करने की बाते की जा रही हा जैसे 1947 से पहले अंग्रेज भारत पर धीरे-धीरे कब्जा कर रहे थे। बेरोजगारी महंगाई, गिरती अर्थव्यवस्था से ध्यान हटाकर सिर्फ देश में हिंदू मुस्लिम की नफरत फैलाई जा रही है।

वहीं हिंदू संगठन के लोगों ने हनुमान चालीसा पढ़ते हुए भगवा झंडा लिए कुछ लोग कुतुब मीनार की तरफ जा रहे थे, हालांकि बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। कुतुब मीनार जाने के रास्ते में बैरिकेड भी लगाए गए थे।

कुतुब मीनार पर हनुमान चालीसा नहीं पढ़ने देने को लेकर यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जयभगवान गोयल को मंगलवार सुबह हाउस अरेस्ट कर लिया गया। इतिहास साक्षी है कि कुतुब मीनार वास्तव में विष्णु स्तंभ है।

इस मीनार का निर्माण 27 जैन और हिंदू मंदिरों को ध्वस्त करके किया गया था। इस परिसर में लगी जैन व हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों का जीणोंद्धार करके सम्मान सहित स्थापित करना चाहिए और हिंदुओं को यहां पूजा की अनुमति देनी चाहिए। ऐसे लोग इस तरह का माहौल पैदा करके सिर्फ हिंसा फैला सकते है। पुलिस को ऐसे मामलों में तुंरत कार्रवाई करनी चाहिए।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top