दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर ईडी का छापा

नई दिल्ली, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं ईडी ने सोमवार को कोलकाता की कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के मामले में सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों व अन्य व्यक्तियों के घरों में छापेमारी की।

ईडी ने दावा किया कि छापेमारी के दौरान 2.82 करोड़ रुपये की नकद राशि और 1.80 किलोग्राम वजन के 133 सोने के सिक्के मिले हैं। बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद सत्येंद्र जैन को कोर्ट में पेश किया गया था। जैन अभी 9 जून तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने ईडी की कार्रवाई पर बयान दिया है। उन्होंने सत्येंद्र जैन व उनके करीबियों के घरों पर छापेमारी के लिए प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, इस वक्त प्रधानमंत्री जी पूरी ताकत के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं खासकर दिल्ली और पंजाब सरकारों के। झूठ पे झूठ, झूठ पे झूठ।

आपके पास सारी एजेंसीज की ताकत है, पर भगवान हमारे साथ है। वहीं सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। बीजेपी ने कहा ये है ईमानदार सरकार के ईमानदार मंत्री, कहकर आम आदमी सरकार पर तंज किया है।

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने ईडी की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सत्येंद्र जैन के घर से कुछ नहीं मिला है। उनका कहना है कि जबरदस्ती उनको फंसाने के लिए किसी भी आदमी को उनका करीबी बताया जा रहा है। संजय सिंह ने कहा कि जब सतेंद्र जैन के घर से कुछ मिला नहीं तो बीजेपी बौखला कर कुछ भी आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि जैन के घर से सिर्फ दो लाख 79 हज़ार रुपए मिले हैं, बाक़ी सब झूठ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top