मुफ्ती वलीउल्लाह की मौत की सजा को हाई कोर्ट में चुनौती देगा जमीअत उलमा ए हिंद

नई दिल्ली, गाजियाबाद की विशेष सेशन कोर्ट से सोमवार को मुफ्ती वलीउल्ला को सुनाई गई सजा ए मौत को जमीअत उलमा ए हिंद हाईकोर्ट में चुनौती देगा। मुफ़्ती वलीउल्लाह पर संकट मोचन मंदिर और वाराणसी छावनी में साल 2006 में हुए सीरियल बम विस्फोट में शामिल होने का आरोप है।

अकसर मुसलामनों को बिना किसी जुल्म के दोषि बना दिया जाता है, इसलिए जमीअत उलमा ए हिंद उनकी सजा पर चुनौती देने चाहते है। ताकि किसी मासूम को न्याय मिले। जमीअत के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के मुताबिक मुफ़्ती वलीउल्लाह का संबंध उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के नजदीकी फूलपूर से है।

पिछले दस वर्षों से मुफ्ती वलीउल्ला को जमीअत उलमा-ए-हिंद की ओर से क़ानूनी सहायता दी जा रही थी। मदनी ने बम विस्फोट के एक मामले में ग़ाजियाबाद सेशन कोर्ट से मुफ़्ती वलीउल्लाह को दी गई सज़ा ए मौत पर कहा है कि निचली अदालत के फ़ैसले को हाईकोर्ट में चुनौदी दी जाएगी।

मदनी ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हाईकोर्ट से उनको पूरा न्याय मिलेगा। ऐसे कई मामले हैं जिनमें निचली अदालतों ने सज़ा दी, लेकिन हाईकोर्ट में चुनौती देने पर पूरा इन्साफ़ हुआ। इसका एक बड़ा उदाहरण अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले का मामला है। इसमें निचली अदालत ने मुफ़्ती अबदुल क़य्यूम समेत तीन लोगों को फांसी और चार लोगों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई थी।

उन्होंने कहा कि गुजरात हाईकोर्ट ने भी इस फ़ैसले को बरकरार रखा था। लेकिन जमीअत उलमा-ए-हिंद की क़ानूनी सहायता के नतीजे में जब यह मुक़दमा सुप्रीम कोर्ट में आया तो सारे लोग बरी हुए। सुप्रीम कोर्ट ने बिना पर्याप्त सबूत के आरोपियों को आतंकवाद के इल्ज़ाम में फंसाने पर गुजरात पुलिस को कड़ी फटकार भी लगाई थी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top