लुलु मॉल विवाद पर योगी का एक्शन, लखनऊ प्रशासन को दिए सख्त निर्देश

नई दिल्ली, लखनऊ के लुलु मॉल में कुछ लोगों के नमाज अदा करने को लेकर हिंदू संगठन के विरोध के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐतराज जताया है और इस मामले में “अनावश्यक टिप्पणी” करने की आलोचना की है।

उन्होंने उस हरकत को लोगों की आवाजाही में “बाधा डालने वाला प्रदर्शन” कहा है। सोमवार शाम हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लुलु मॉल विवाद पर कहा कि लखनऊ में एक मॉल खुला है, वह मॉल अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान को लेकर उसको लेकर राजनीति का अड्डा बनाना, सड़कों पर प्रदर्शन करना, यातायात को बाधित करना गलत है।

योगी ने आगे कहा कि बार-बार लखनऊ प्रशासन से कहा गया कि जो अराजकता की स्थिति पैदा करने, सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का कुत्सित प्रयास हो रहा है, उसे गंभीरता से लेना जरुरी है और किसी भी प्रकार की शरारत को स्वीकार नहीं करना चाहिए,  जो अनावश्यक मामलों को बढ़ावा देकर माहौल को खराब करने का प्रयास करते हैं उनसे सख्ती से निपटना चाहिए

बता दे कि सीएम योगी ने ही 10 जुलाई को भारतीय मूल के अरबपति युसूफ अली एमए के अबू धाबी स्थित लुलु ग्रुप द्वारा संचालित इस मॉल का उद्घाटन किया था। वहीं आज 12 जुलाई को मॉल में नमाज अदा करते देखे गए आठ मुस्लिम लोगों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मॉल में नमाज पढ़ने वाली वीडियो के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी दी थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top