हरियाणा: खनन माफियाओं ने नूंह डीएसपी पर चढ़ाया डंपर, मौके पर मौत

नई दिल्ली:(नसीम अख्तर) हरियाणा के नूंह जिले में खनन माफियाओं से जुड़े लोगों ने डीएसपी के ऊपर डंपर चढ़ा दिया। इस घटना में डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी सुरेंद्र खनन रोकने के लिए गए थे। जब सुरेंद्र सिंह ने अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो डंपर ड्राइवर ने उनके ऊपर ही डंपर चढ़ा दिया। आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

मामले को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कहा कि मैंने सख़्त कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं, जितनी भी पुलिस लगानी पड़े, जितनी भी फोर्स बुलानी पड़े, चाहे आसपास के ज़िलों की फोर्स बुलानी पड़े। हम पूरी कार्रवाई करेंगे, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि
आज एक बहुत बड़ी दुर्घटना हुई है।

हमारे एक DSP सुरेंद्र सिंह नूंह ज़िले में ड्यूटी पर थे। किसी खनन माफिया के एक व्यक्ति ने उनपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने शहीद सुरेंद्र सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि तथा परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी की घोषणा की।

मिली खबरों के अनुसार तावड़ू पुलिस को पंचगांव की पहाड़ी में बड़े स्तर पर अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर डीएसपी सुरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ पहाड़ी पर रेड मारने पहुंचे थे। पहाड़ी पर उन्हें पत्थर ले जाते वाहन मिले, जिसे उन्होंने रोकना शुरू कर दिया। इसी बीच माफियाओं ने DSP पर पत्थरों से भरा डंपर चढ़ा दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top