यूपी: घड़ी चोरी के शक में शिक्षकों ने की दिलशाद की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) यूपी के कन्नौज से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां 14 साल के मासूम पर शिक्षकों घड़ी चोरी का आरोप लगाते हुए उसे बेरहमी से पीटा। उसका कासूर इतना था कि वह स्कूल एडिमशन लेने गया और मुसलमान था।

दिलशाद को टीचरों ने डंडों से इतनी बूरी तरह मारा वह अधमारा हो गया, उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।  वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सवाल यह उठता है कि एक 14 साल के बच्चे पर इतनी हैवानियत दिखाना सही था।

इस मामले के सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव को परिवार के साथ घर भेज दिया गया है।

बता दें 23 जुलाई को दिलशाद कक्षा 9 में एडमिशन लेने स्कूल पहुंचा था। वो काउंटर पर फार्म जमा कर रहा था तभी वहां बैठे एक शिक्षक की घड़ी चोरी हो गई। शिक्षक शिव कुमार के बहुत तलाशने के बाद जब घड़ी नहीं मिली तो शिक्षक ने दिलशाद को कमरे में बुलाकर उससे पूछताछ की, जब उसने घड़ी न होने की बात कही तो शिक्षक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उसे बहुत मारा। मारपीट में दिलशाद बुरी तरह जख्मी हो गया।

इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वहीं दिलशाद के पिता का एक वीडियो भी सोशल माडिया पर वायरल हो रहा है, रोते बिलखते हुए दिलशाद के पिता इंसाफ की गुहार लगा रहे है।

पिता ने शिक्षक और उसके भाइयों के खिलाफ मंगलवार सुबह पुलिस से शिकायत की है। घटना छिबरामऊ कोतवाली की है। उसके मुंह से हल्का खून भी आ रहा था। हम लोग तुरंत दिलशाद को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां से उसको कानपुर रेफर कर दिया गया। हम लोग दिलशाद को कानपुर लेकर आए। जहां उसका इलाज चल रहा था। बेटे की हालत गंभीर बनी हुई थी। सोमवार देर रात बेटे ने दम तोड़ दिया। दिलशाद के पिता का कहना है कि बेरे बेटे रोते हुए बता रहा था कि शिव कुमार और उसके दोनों भाईयों ने उसे बेरहमी से मारा है, लेकिन हम उसे बचा नहीं पाए। पुलिस से न्याय की उमीद है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top