बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने उमर खालिद को बताया ‘सुप्रीम हीरो’, लोगों ने किया ट्रोल

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने हैशटैग जस्ट आस्किंग के लिए भी जाने जाते हैं। एक्टर अपने हैशटैग जस्ट आस्किंग के जरिए बॉलीवुड अभिनेताओं से लेकर राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार साझा करते है।

वहीं अब प्रकाश राज ने उमर खालिद के लिए सुप्रीम हीरो कहकर ट्वीट कर दिया। जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। प्रकाश राज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट उमर खालिद का वीडियो रीशेयर करते हुए लिखा कि हमारे समय का सुप्रीम हीरो। मुझे गर्व है कि मैं इन्हें जानता हूं। वहीं अभिनेता ने अपने कैप्शन के साथ ‘फ्री उमर खालिद’, ‘फ्री ऑल पॉलिटिकल प्रिजनर्स’ और ‘जस्ट आस्किंग’ हैशटैग का इस्तेमाल किया है।

जिसके बाद कुछ भक्तों को यह बात पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। बता दें सोशल मीडिया पर एक यूजर ने जेएनयू के पूर्व छात्र का सपोर्ट करते हुए लिखा था कि हम इस बच्चे को क्या बताने जा रहे हैं कि उसके मामू को क्यों कैद किया जा रहा है? कि उसका मामू एक अच्छा इंसान है जो असहाय के लिए लड़ता है? कि वह बेहतर जीवन के लिए अमेरिका जा सकता था लेकिन उसने रहने का फैसला किया क्योंकि वह कम भाग्यशाली को पीछे नहीं छोड़ सका?

बता दें कि इस वीडियो में उमर खालिद अपने भांजे से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो को रिशेयर करते हुए प्रकाश राज ने ट्वीट किया है। प्रकाश राज के ट्वीट पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा कि आपने हमेशा देशद्रोही का समर्थन किया है। सोचा पिछले चुनाव में जमानत गंवाने के बाद सीख जाओगे। लोगों ने आपको आपकी जगह दिखाई। फिर भी आप सीख नहीं रहे हैं!

राजीव नाम के यूजर ने लिखा कि आप अपनी सिनेमाई दुनिया से बाहर आ जाओ मिस्टर राज। जिसने “भारत विरोधी” नारे लगाए। भड़काऊ भाषण देकर युवाओं के मन में प्रशासन के खिलाफ नफरत भरी आप उसी का समर्थन कर रहे हैं। अपना जस्टमास्किंग ड्रामा बंद करो, यह ज्यादातर फिल्मों में ही काम करता है।

राजेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि लगता हैं कि लादेन इनका रिश्तेदार था इसलिए ऐसा बोल रहे हैं। रवि नाम के यूजर ने लिखा कि फिल्मों के साथ-साथ असल जिंदगी में भी विलेन हो? कसाब को क्या बोलोगे सुपर लीडर? पहले सोच लो कि करना क्या है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top