मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के सरकारी आवास पर पुलिस की छापेमारी, गिरफ्तारी वारंट जारी

नई दिल्ली : मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के आवास पर यूपी की पुलिस ने छापेमारी की है। लखनऊ पुलिस ने विधायक अब्बास अंसारी के सरकारी आवास 107 नंबर पर कार्रवाई की है।

वहीं लखनऊ की एक कोर्ट ने अब्बास अंसारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अब्बास पर लखनऊ पुलिस को बगैर बताए शस्त्र लाइसेंस नई दिल्ली ट्रांसफर कराने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा उन पर एक लाइसेंस पर धोखाधड़ी कर कई शस्त्र लेने का भी आरोप है।

अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत अर्जी भी खारिज हो चुकी है। अब यूपी पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार परेशान कर रही है। अब्बास को एमपी-एमएलए कोर्ट ने महानगर पुलिस को 10 अगस्त तक पकड़कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। इससे पहले अब्बास ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। ऐसे में अब्बास को कोर्ट के सामने सरेंडर करना होगा।

बता दें अब्बास अंसारी की तलाश में पुलिस की आठ और टीमें लगाई गई हैं। लखनऊ कमिश्नरेट के साथ ही मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ और वाराणसी समेत कई जनपदों की पुलिस उनको पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। एसटीएफ (STF) की दो टीमें भी अब्बास अंसारी की तलाश कर रही है। यूपी के कई शहरों में पुलिस टीमों की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। अब्बास अंसारी के सभी मोबाइल नंबर लगातार स्विच ऑफ बताए जा रहे हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top