यूपी : दुर्गा पंडाल में भगवान की मूर्ति छूने पर दलित की पीट-पीटकर हत्या

नई दिल्ली, यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जिनकी हत्या की गई है उनकी उम्र 50 साल बताई जा रही है।

उनका कासूर इतना था कि उन्होंने दरबार में दर्शन के दौरान मूर्ति को छुआ लिया था। जिसके बाद उच्च जाति के लोगों ने चमार बोलते हुए उन्हें बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा पीटना शुरू कर दिया।

जिसके कारण उनकी मौत हो गई। घटना पट्टी थाना क्षेत्र के उडैयाडीह गांव की है। परिवार की शिकायत के मुताबिक, 30 सितंबर को दुर्गापूजा पंडाल में जगरूप के साथ मारपीट हुई थी। फिर 2 अक्टूबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दऱअसल जगरूप की पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

इसमें वो कह रही हैं कि मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन 2 अक्टूबर को परिवार की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की। जगरूप की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे चल रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि दुर्गा की मूर्ति छूने के कारण उनकी पिटाई की गई थी। हालांकि प्रतापगढ़ पुलिस ने ‘मूर्ति छूने के कारण मारपीट’ के दावों को फर्जी बताया है।

पूर्वी प्रतापगढ़ के ASP विद्यासागर मिश्र ने कहा कि इस घटना को लेकर एक भ्रामक खबर फैलाई जा रही है कि दुर्गा माता की मूर्ति छूने के कारण उनके साथ मारपीट की गई और उसी वजह से जगरूप की मौत हुई। उन्होंने दावा किया कि यह पूरी तरह से गलत और भ्रामक जानकारी है। एएसपी ने कहा कि पुलिस निष्पक्ष तरीके से मामले की जांच कर रही है।

यह एफआईआर की कॉपी है, जिसमें मृतक के परिवार की शिकायत लिखी है।

घटना पर पूर्वी प्रतापगढ़ के ASP विद्यासागर मिश्र ने 4 अक्टूबर को एक वीडियो बयान जारी किया। उन्होंने बताया, जगरूप हरिजन गांव में रामशिरोमणि मिश्रा के घर पर लगे पंडाल में पूजा देखने गए थे। वहां पहले से कुलदीप और संदीप मिश्र मौजूद थे। जगरूप ने उन्हें मोटरसाइकिल से छोड़ने के लिए कहा। उन्होंने मना कर दिया। इसी पर कुलदीप और संदीप ने मारपीट की और उन्हें घर जाकर छोड़ दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस मामले में ASP ने कहा कि परिवारवालों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई है. जगरूप की पत्नी राधा देवी ने पुलिस में जो शिकायत दी है उसमें भी मूर्ति छूने या उसके कारण मारपीट का जिक्र नहीं है। पत्नी ने शिकायत में लिखा है कि जगरूप ने आरोपियों से अपनी बहन को मार्केट तक मोटरसाइकिल से छोड़ने के लिए कहा था। इसी पर उन्होंने पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा-304 और एससी-एसटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top